हमारे बारे में

हमारे बारे में

समाज में राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को विकसित करने वाले भावों और भावनाओं को जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतिभा शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, नरैनी, देवा.बाराबंकी की आधार शिला दिनांक 13.12.2010 को संस्थाध्यक्ष श्री कौशल किशोर निगम के द्वारा रखी गयी तथा दिनांक 01.07.2011 से कक्षाओं का प्रारंभ हुआ | विद्यालय को जुलाई 2011 से यू०पी० बोर्ड द्वारा हाईस्कूल की सभी विषयों की मान्यता प्राप्त हुई | वर्ष 2012 का हाईस्कूल परीक्षाफल क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ रहा, जिसमे दीपक मौर्य 92% अंको के साथ क्षेत्र में उस समय तक सबसे अधिक अंक प्राप्त करने का कीर्तिमान बनाया | विद्यालय को जुलाई 2013 से जूनियर की कक्षाएं संचालन का आदेश प्राप्त हुआ, जिनकी कक्षाओं का संचालन जुलाई 2014 से प्रारंभ होना सुनिश्चित हुआ, साथ ही जुलाई 2014 से विद्यालय को इण्टरमीडिएट की कला एवं विज्ञान वर्ग की मान्यता संस्था उपाध्यक्ष श्री रामनरेश वर्मा के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुई | सत्र 2015 से इण्टरमीडिएट में कॉमर्स वर्ग की मान्यता कंप्यूटर साइंस सहित प्राप्त हुई |

विद्यालय का वर्ष 2015 का परीक्षाफल क्षेत्र के सभी विद्यालयों से श्रेष्ठ है, जिसमे इण्टर परीक्षा.2015 के छात्र / छात्राओं में स्वाती राज ने 90%, सहित 72 छात्र / छात्राओं ने 75% से अधिक तथा हाईस्कूल परीक्षा.2015 के छात्र / छात्राओं में सूरज सिंह 94.17%, कु० आशु ने 93.67%, आदि ने क्षेत्र में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया |

इस प्रकार विद्यालय अपने उद्देश्यों की पूर्ति करता हुआ देश व समाज के लिए स्वस्थ, सभ्य, सुसंस्कृतिनिष्ठ, कर्तव्यशील एवं उत्कृष्ठ नागरिक देने के लिए दृढ़ संकल्पित है |

हमारे बारे में

समाज में राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को विकसित करने वाले भावों और भावनाओं को जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतिभा शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, नरैनी, देवा ,बाराबंकी की आधार शिला दिनांक 13.12.2010 को संस्थाध्यक्ष श्री कौशल किशोर निगम के द्वारा रखी गयी तथा दिनांक 01.07.2011 से कक्षाओं का प्रारंभ हुआ | विद्यालय को जुलाई 2011 से यू०पी० बोर्ड द्वारा हाईस्कूल की सभी विषयों की मान्यता प्राप्त हुई | विद्यालय को जुलाई 2013 से जूनियर की कक्षाएं संचालन का आदेश प्राप्त हुआ, जिनकी कक्षाओं का संचालन जुलाई 2014 से प्रारंभ होना सुनिश्चित हुआ, साथ ही जुलाई 2014 से विद्यालय को इण्टरमीडिएट की कला एवं विज्ञान वर्ग की मान्यता संस्था उपाध्यक्ष श्री रामनरेश वर्मा के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुई | सत्र 2015 से इण्टरमीडिएट में कॉमर्स वर्ग की मान्यता कंप्यूटर साइंस सहित प्राप्त हुई |