हमारा ध्येय

हमारा ध्येय

व्यक्तिगत जीवन हो या सामाजिकए धार्मिक हो या राजनैतिक चतुर्दिक ऐसा छद्म परिवेश रचित हो रहा हैए कि जिसमे न केवल मानवीय विसंगतियां विडम्बनाये अपना जाल फैला रही हैए बल्कि स्वच्छन्दताए उच्छ्र्खन्लता तथा अनुशासनहीनता का वातावरण बना रही है | व्यक्ति अपने घर.परिवार अपनी जड़ो और समाज से कटता जा रहा है | इस प्रकार टूटते जीवन मूल्यों, कुण्ठित होते रिश्तो तथा समाप्त होती मानवीय संवेदनाओ को प्रत्यक्ष देखकर मन विव्देलित हो उठता है | ऐसी स्थिति में मैंने अनेक बार मनन.चिंतन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उक्त स्थिति का उज्ज्वल पक्ष भी कहीं न कहीं व्यक्ति के अंतःकरण में सुसुप्तावस्था में है, और उसको जाग्रत एवं विकसित करने का मुख्य साधन शिक्षा है | बिना शिक्षा के व्यक्ति और समाज के निर्माण की कल्पना प्रवञ्चना मात्र है | अतः छात्र में छिपी प्रतिभा को पहचानकर बालक एवं बालिका रुपी नन्ही-नन्ही बूंदों को मोती बनाकर प्रकृति व प्रवृत्ति के क्षेत्र में प्रथम बनाकर राष्ट्र व समाज को सौंपना में अपना पुनीत कर्त्तव्य समझता हूँ |

अतः छात्र में छिपी प्रतिभा को पहचानकर बालक एवं बालिका रुपी नन्ही-नन्ही बूंदों को मोती बनाकर प्रकृति व प्रवृत्ति के क्षेत्र में प्रथम बनाकर राष्ट्र व समाज को सौंपना में अपना पुनीत कर्त्तव्य समझता हूँ |

विश्व की तेजी से बदल रही परिस्थिति में हमारा छात्र किसी भी तरह पिछड़ने न पाये और दुनिया के लोगों के साथ कदम से कदम मिलकर चल सकें, इस पुनीत कार्य में समाज के बुध्दिजीवियो एवं सुधीजनों का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन पूर्ण समर्पण के साथ विशेष रूप से अपेक्षित है, जिससे यह विद्यालय स्वस्थए सुखीए , तुष्ट, समृध्द, एवं सुंदर नागरिक सभ्य समाज के निर्माण के लिए दे सकें |


आपका
आई. के. वर्मा
प्रबंधक

हमारे बारे में

समाज में राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को विकसित करने वाले भावों और भावनाओं को जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतिभा शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, नरैनी, देवा ,बाराबंकी की आधार शिला दिनांक 13.12.2010 को संस्थाध्यक्ष श्री कौशल किशोर निगम के द्वारा रखी गयी तथा दिनांक 01.07.2011 से कक्षाओं का प्रारंभ हुआ | विद्यालय को जुलाई 2011 से यू०पी० बोर्ड द्वारा हाईस्कूल की सभी विषयों की मान्यता प्राप्त हुई | विद्यालय को जुलाई 2013 से जूनियर की कक्षाएं संचालन का आदेश प्राप्त हुआ, जिनकी कक्षाओं का संचालन जुलाई 2014 से प्रारंभ होना सुनिश्चित हुआ, साथ ही जुलाई 2014 से विद्यालय को इण्टरमीडिएट की कला एवं विज्ञान वर्ग की मान्यता संस्था उपाध्यक्ष श्री रामनरेश वर्मा के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुई | सत्र 2015 से इण्टरमीडिएट में कॉमर्स वर्ग की मान्यता कंप्यूटर साइंस सहित प्राप्त हुई |